Meblogroove

Laut aaya wo bhagat singh


Bhagat singh is very well recognized name in every corner of our country.He sacrificed his precious life just for the sake of this lovely country.He was only 23 when he was hanged to life(it was not a death,he still persists).Though I believe that 90% of our GenX is passionate about our beloved  nation,but still rest needs to be addressed.And this is a little effort.
चढ़ गया था फांसी वो,ना भुला भूमि माँ सी वो!
अब ना मिलता वो भगत सिंह,तो बताओ क्या करें!!
पर लौट आई रूह वो पावन,देखने धरती मनभावन!
सोच में पढ़ा वो भगत सिंह,तो बताओ क्या करें!!
चढ़ गया था तब मै सूली,भेंट ना थी वो मामूली!
अब जो रोना आ रहा  है,तो बताओ क्या करें!!
रक्त मैंने था बहाया,खून में था मैंने नहाया!
अब ये पानी बन चुका है,तो बताओ क्या करें!!
माँ के दर्शन  ना कर सका मैं,उसके दुख ना हर सका मैं!
अब जो प्रियतमा माँ से बढ़कर,तो बताओ क्या करें!!
रो रही थी वो बेचारी,पर वो थी घडी दुखियारी!
अब भी जो वो रो रही है,तो बताओ क्या करें!!
प्रेम हमने भी किया था,दिल तो हमने भी दिया था!
लगता है अब की थी गलती,तो बताओ क्या करें!!
राजगुरु सुखदेव  नहीं है,लगता बस ये ही सही है!
होते क्रुधित वो दीवाने,तो बताओ क्या करें!!
दी थी हमने अपनी जान,था वो मेरा हिन्दुस्तान!
अब तो जाँके  भी हैं अनजान,तो बताओ क्या करें!!
जान दी थी दुःख नहीं है,इससे बढ़कर सुख नहीं है!
रब से बढ़कर है ये धरती,तो बताओ क्या करें!!
फिर से गर आया ज़मीन पर,पाउँगा जन्म फिर वहीँ पर!
तब  लड़ा था अब लडूंगा,ना तब डरा था ना अब डरूंगा!
कर दूंगा मैं ये एलान,बस वतन मेरा महान!!
अश्रु मेरे बह रहे हैं,तुमसे अब ये कह रहे हैं!
छोढ़ दो अपना ये मान,देश  के हैं अनेक एहसान!
एक पल तुम भी चुरा लो,और कर लो ये गुणगान!!

12 comments:

  1. gud job man.....wanna back this great legend...apnay lea to sab martay hai desh k lea marta koi koi....

    ReplyDelete
  2. True simranjit :)
    Thats all i want to say

    ReplyDelete
  3. Thanks himanshu :)

    ReplyDelete
  4. Words Falls Short Mehul to praise you..........great Creation.......Jai Hind

    ReplyDelete
  5. heart touching and mind blowing.............

    ReplyDelete
  6. Thanks nainsee :)

    ReplyDelete
  7. very nice buddy...

    ReplyDelete
  8. Very nice. I am very happy to see this sentiment in your generation

    ReplyDelete
  9. superb poem

    bagat singh is not gone anywhere he is inside all thse people who have visited this site. he is just sleeping all we have to do is to wake him up. jai haind

    ReplyDelete

LinkWithin

Related Posts with Thumbnails