Meblogroove

Jawaan

This is my contribution to show the strength of our ' jawans '  . It has 4 paragraphs , three paragraphs related to ' jawans ' and one addressing the nation on behalf of the ' jawans ' :)


क़र्ज़ तेरा है लहू पर , बह गया तो गम नहीं है !!


अग्नि भी ना रोक पाए , पानी देखे सुख जाए  !
आंधियां सब कम्प्कम्पायें  , रोके कोई ना रोक पाए !!
छाती पर गोली सहेंगे , छुपने  वाले हम नहीं है !
क़र्ज़ तेरा है लहू पर , बह गया तो गम नहीं है !!        --1


धरती हिलती हम जो चलते , सांसों में अंगारे पलते !
शत्रु रोकर छुप ही जाते , रह जाते बस हाथ मलते !!
आँखों से आँखें  मिलादे , ये किसी में दम नहीं है !
क़र्ज़ तेरा है लहू पर , बह गया तो गम नहीं है !!        --2


हरे रंग की वर्दी  अपनी  ,  श्वेत  रंग के सपने  है !
केसरिया रंग धड़कन  में है , बस येही  तीन रंग अपने हैं !!
तीन रंगों में दुनिया सिमटी , लगती फिर भी कम नहीं है ! 
क़र्ज़ तेरा है लहू  पर , बह गया तो गम नहीं है !!      --3

वक़्त मिलता है कभी तो , मिटटी को चख लेना तुम !
इसमें खूँ है शहीदों का , यादगार रख लेना तुम !!
प्यारी धरती है ये अपनी , इससे सुन्दर कुछ नहीं !
इसकी खातिर सब है जायज़ , बिन इसके कुछ भी नहीं !!
देश पर जो नज़र उठादे , फिर दिल में  कोई रहम  नहीं है !!
क़र्ज़ तेरा है लहू  पर , बह गया तो गम नहीं है !!        --4

No comments:

Post a Comment

LinkWithin

Related Posts with Thumbnails